वृक्षारोपण के मिनी कुंभ में लाखों को भा गई शिवराज की प्रेरणा : राकेश शर्मा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार एक साल तक रोजाना वृक्षारोपण की शैली से प्रदेश भर के लाखों की संख्या में लोग उनसे प्रेरणा ले रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री की अगुआई में वृक्षारोपण अभियान बन गया है और अब रोज पौधरोपण के कार्यक्रम होने लगे हैं। इस संबंध में राजधानी भोपाल में एक नया इतिहास रचा गया। भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान के निरन्तर वृक्षारोपण करते हुए रिकार्ड बनाया है। इस एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजधानी भोपाल में हजारों लोगों ने सीएम के साथ प्रकृति को बचाने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने एक-एक वृक्ष लगाया। यह का दृश्य जिन लोगों ने देखा वह वर्षों तक इसको भूल नहीं पाएंगे क्योंकि मध्यप्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री ने वृक्ष लगाने के बाद उपस्थित जनसमूह जो वहां पर वृक्षारोपण कर रहा था सभी के पास जाकर उनसे मुलाकात की। उन्हें धन्यवाद दिया। दरअसल प्रकृति बचाने के लिए कहीं ना कहीं आज विश्व में ग्लोबल वार्मिंग की चर्चा हो रही है। यह आह्वान किया जा रहा है कि प्रकृति को बचाने के लिए एक ही कारगर उपाय है और वह है निरन्तर वृक्षारोपण। हम यूं ही शिवराज जी को भगवान का वरदान नहीं कहते। यह अटल सत्य है कि शिवराज जी जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। उसका साक्षात उदाहरण है लगातार एक वर्ष तक वृक्षारोपण करना। किसी भी परिस्थिति में उन्होंने इसे अवरुद्ध नहीं होने दिया। चाहे धूप हो, बारिश हो, ठंड हो अथवा वे प्रवास पर रहे हों। हर मौसम और परिस्थिति में उन्होंने पौधारोपण किया। मुझे ज्ञात नहीं है कि मैंने ऐसा कोई राजनीतिक व्यक्ति देखा हो जिसने प्रतिदिन एक वर्ष तक वृक्ष लगाए हों, यही खूबियां माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अन्य राजनीतिक व्यक्ति से अलग शोभित करती हैं।

पेड़ मानव जीवन का आधार हैं

राजधानी भोपाल के वृक्षारोपण के मिनी कुंभ कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के हृदय से उद्गार निकले कि जब मैं वृक्षारोपण करता हूं तो मुझे एहसास होता है कि वे जीवित हैं और मेरे भांजे-भांजियों जैसे मेरे लाड़ले हैं। सर्व विदित है कि वृक्ष मानव जीवन का आधार हैं। जीवन में एक वृक्ष हमें सब कुछ देता है। हमारे साथ वह प्रकृति के जीव-जंतुओं को भी सब कुछ उपलब्ध कराता है। एक वृक्ष पर छोटे से बड़े पक्षी तो निवास करते ही हैं साथ ही छोटे कीट पतंगे भी निवास करते हैं। वृक्ष हमें फल, पत्तियां, हवा और समिधा भी उपलब्ध कराते हैं। इस पल के साक्षी बनने भारतीय जनता पार्टी के कई नेता-पदाधिकारी भी वृक्षारोपण के मिनी कुंभ में शामिल हुए और पौधारोपण किया। साथ ही विभिन्न समाज और संगठनों के लोग भी सम्मिलित हुए। सार्वजनिक क्षेत्र में कार्य करने वाले तथा अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

लोकप्रिय मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़

वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, बहनें, भांजे-भांजियां सेल्फी खिंचवाने की होड़ लगा रहे थे। दरअसल यह शिवराज जी की लोकप्रियता का प्रमाण है। आज का कार्यक्रम देख कर ऐसा लग रहा था जैसे वृक्षारोपण का मिनी कुंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वृक्षारोपण की यह पहल प्रकृति संरक्षण के प्रति जनता में एक नया संदेश दे रही है। जनता का जो विश्वास नेताओं और उनकी बातों पर से खत्म होता जा रहा है, कहीं ना कहीं अन्य राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेताओं को शिवराज सिंह चौहान से प्रेरणा लेकर एक वृक्ष लगाने का संकल्प कराना चाहिए। यूं ही कोई जनता का लाडला नेता नहीं हो जाता। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता के बीच रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं। साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए, प्रकृति संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल कर रहे हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply