शिवराज की योजना से हर गरीब को मिल रहा राशन, माफिया सरेंडर : राकेश शर्मा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर गरीब के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए है। इसकी बड़ी वजह है उनकी वह योजना जिससे प्रदेश के हर गरीब को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। खास बात है कि किसी भी वर्ग ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो मुख्यमंत्री शिवराज जी की कल्याणकारी योजनाओं से बंचित हो। यह भी बता दें कि सीएम चौहान खुद इसकी लगातार मॉनिटरिंग करते हैं साथ ही कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान भी करते हैं। यदि कहीं किसी जिले में गरीब को सुविधाओं में देरी हुई अथवा सुविधा नहीं दी गई तो सीएम तत्काल संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश देते हैं। ऐसी परिस्थितियों में कई जिलों के कलेक्टर, एसडीएम तक भी बदले जा चुके हैं। मध्यप्रदेश यह योजनाएं बिना किसी भेदभाव के संचालित की जा रही हैं। यही कारण है कि प्रदेश का हर गरीब इन योजनाओं का लाभ ले रहा है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए दुआएं करता है कि शिवराज जी न बदलें और न ही प्रदेश की भाजपा सरकार बदले। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में फिर अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मैंने तय किया है कि राशन में अगर किसी ने गड़बड़ की तो छोड़ना नहीं है। हथकड़ी लगाकर जेल भिजवा कर चक्की पिसवाना है। गरीबों के राशन की चोरी अथवा हेराफेरी करने वाले बेईमानों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। गरीब का अन्न किसी को खाने नहीं दूंगा, गड़बड़ करने वाले को चैन से जीने नहीं दूंगा किसी भी कीमत पर। इसलिए मेरा साफ कहना है कहीं गड़बड़ कोई तो पकड़ लेना, नहीं तो मैंने पकड़ा तो गड़बड़ हो जाएगी, क्योंकि बेईमान किसी भी कीमत पर नहीं बचना चाहिए।

जेल की सलाखों में बंद मिलावटखोरी करने वाले

मध्यप्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतों पर सीएम के निर्देश पर हर जिले में कार्रवाई की जा रही है । यहां तक कि रासुका के तहत भी कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं हटी। ऐसे कई गिरोहों को ध्वस्त किया जा चुका है। मिलावटखोरी के कई मामलों में माफिया आज जेल की सलाखों के पीछे है या प्रदेश छोड़कर जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साफ निर्देश हैं कि जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रदेश में थर-थर कांप रहे माफिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चौथी पारी में माफियाओं के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। चाहे भूमाफिया हो, खनिज माफिया हो, या अन्य माफिया किसी भी तरह के माफियाओं को बख्शा नहीं जा रहा है। माफियाओं पर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है और उनकी अवैध संपत्तियों को जमींदोज किया जाकर उनकी कमर तोड़ी जा रही है। अब हर क्षेत्र का माफिया सरेंडर है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के हर जिले में इस तरह की कार्यवाही के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को मुख्यमंत्री की तरफ से स्पष्ट निर्देश है और समय-समय पर जानकारी तलब की जा रही है। यही वजह है कि आज प्रदेश भर में माफिया थर-थर कांप रहे हैं और किसी भी तरह की अवैधानिक गतिविधियों से बचते फिर रहे हैं। यह सब संभव हो सका है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रयासों से। और ऐसे में अब प्रदेश की जनता सुकून का माहौल महसूस कर रही है और कह रही है कि मध्यप्रदेश में शिवराज है तो सब संभव है।

google.com, pub-5894157625100177, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply