सीएम शिवराज के बुलडोजर ने प्रदेश के माफियाओं की तोड़ी कमर : राकेश शर्मा

प्रदेश में चौथी बार सत्ता संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान का एक नया रूप देखने को मिला है। दरअसल इस चौथी पारी में उन्होंने प्रदेशभर के माफियाओं और अपराधियों का सफाया करने के लिए बुलडोजर छवि अख्तियार की है। खास बात है कि मुख्यमंत्री की यह बुलडोजर छवि दिखावा नहीं है, बल्कि प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चला है उसने माफियाओं-अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी है। जनता की परेशानी को देखते हुए पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में लगातार माफिया और अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर चल रहा है। हाल ही में रायसेन जिले में अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चला है। शहडोल में बुलडोजर चल रहा है। उसके पूर्व इंदौर, भोपाल, जबलपुर मुरैना, ग्वालियर सहित कई जिलों से इन आता-ताइयों का बजूद खत्म किया गया है। कई अपराधी कोर्ट से सजा पाकर जेल की सलाखों के पीछे हैं। यह उन छोटे-मोटे या कभी कभार अपराध करने वालों के लिए सबक भी है। जी यदि नहीं सुधरे तो मामा का बुलडोजर चल जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश की हमारी जनता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, लोकहित की सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिए अफसर काम करें। किसी ने भी, किसी भी क्षेत्र में गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मध्यप्रदेश में माफियाओं के मकान-दुकान और अवैध कब्जों पर शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर लगातार चल रहा है।हाल ही में जब अपराधियों के घर पर बुलडोजर चल रहा था तब जनता शिवराज मामा जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। जनता को सीएम शिवराज सिंह चौहान के तुरंत कार्रवाई पर यह एहसास हो रहा था कि अपराधी कितना भी बड़ा हो, उसे किसी का भी संरक्षण प्राप्त हो, पर वह शिवराज सिंह चौहान की निगाहों से बचेगा नहीं। मामा का बुलडिजर उसके अवैध निर्माण पर चलेगा ही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस छवि को जनता खूब पसंद कर रही है। इससे स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश की जनता से जो वादा किया है कि माफिया और अपराधियों के खिलाफ मध्यप्रदेश में जीरो टॉलरेंस की पालिसी अपनाई जाएगी। उसका असर लगातार इन कार्रवाइयों से दिखाई दे रहा है। लगातार पूरे प्रदेश में अपराधियों की थाने में पेशी कराई जा रही है। उनसे बॉन्ड भरवाए जा रहे हैं। साथ ही उनसे शपथ पत्र लिया जा रहा है कि वह अबसे अपराध नहीं करेंगे। शिवराज सिंह चौहान की शक्ति आज कहीं ना कहीं जनता को राहत पहुंचा रही है और अपराधियों, माफियाओं में को खौफ भर रही है। शांति के टापू मप्र पर अब अपराधी अपनी आंख नहीं उठा सकते। जो अपराधी हैं या तो अब वे जेल जा रहे हैं या मध्य प्रदेश को छोड़कर भाग रहे हैं। लगातार मध्यप्रदेश में हजारों एकड़ सरकारी जमीन भू माफियाओं कर कब्जे से मुक्त करवाई गई है। साथ ही अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान का इस नए रूप की जनता सराहना कर रही है। यही नहीं अब जनता शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर मामा के रूप में एक नई पहचान दे रही है। आज मध्य प्रदेश में लगातार खाद माफिया हो या मिलावट खोर उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा रही है। यह अपराधियों में खौफ पैदा कर रही है। मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री सहज और कोमल हैं। वहीं माफिया और अपराधियों के लिए बज्र से भी अधिक कठोर हैं। मध्य प्रदेश के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उनकी सरकार अब अपराधियों के लिए खौफ का पर्याय हो गई है। शिवराज सरकार द्वारा जनता की खुशहाली के लिए और भू माफियाओं के खिलाफ उठाए गए कदम का असर अब आज प्रदेशभर में दिखाई दे रहा है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply