
[3/26, 09:22] UPDATEMPCG.JAIHIND NEWS: UPDATE MPCG 26 मार्च एवं 27 मार्च के चिंतन शिविर की जानकारी
-26 मार्च सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री, मंत्रीसमूह को करेंगे संबोधित
*सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
-11:00 बजे- कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
-दोपहर 12:00 बजे- लाडली लक्ष्मी योजना की समिति का प्रस्तुतिरण एवम लाडली लक्ष्मी 2 पर चर्चा
-12.30 दोपहर -राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
-दोपहर 1:00 बजे- सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण
-दोपहर 2.30 बजे लोक स्वास्थ्य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण
-दोपहर 3.00 बजे- जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण
-सायं 03.30 बजे- अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति
-सायं 4:00 बजे- अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति
- सायं 4.30 बजे- ओबीसी व सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति
-सायं-5 बजे- प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति
-सायं – 05.30 – सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति
-सायं- 6:00- गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति
-सायं 6:30 बजे- कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा
-सायं-7 बजे- मुख्यमंत्री जी का संबोधन
27 मार्च के कार्यक्रम की जानकारी
-सुबह 9 बजे – दिनांक 3 से 11 जनवरी में विभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रियान्वयन पर चर्चा
-प्रातः 11 बजे विभागीय कार्यों, नवाचार एवं आगामी रणनीति पर चर्चा
-दोप 3 बजे प्रभार के जिलों से संबंधित विषयों पर चर्चा
-रात 6.30 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी का समापन उद्बोधन
-रात 7:30 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रेस ब्रीफ्रिंग की जाएगी।
[3/26, 09:35] UPDATEMPCG.JAIHIND NEWS: राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह 26 एवं 27 मार्च को जबलपुर, कटनी एवं सागर प्रवास परभोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी श्री अरूण सिंह 26 एवं 27 मार्च को जबलपुर, कटनी एवं सागर प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। updatempcg.com श्री अरूण सिंह के जबलपुर एवं कटनी के प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा उनके साथ रहेंगे एवं सागर में उनके साथ पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी रहेंगे।