
सतना ब्यूरो. मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने जारी बयान के जरिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का और उनकी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। विधायक ने कहा कि लगभग 10 वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन सरकार अभी तक पंचायतों के चुनाव नहीं करवा पा रही जिससे गाँवों का विकास ठप पड़ा है और जब तक गाँव का विकास नही होगा तब तक देश प्रदेश के विकास की कल्पना बेमानी है। लगातार लोग और युवा नेृत्व पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है लेकिन किसी न किसी वजह से चुनाव रोक दिए जाते है जिससे लोगो में भी असंतोष पनप रहा है। वहीं दूसरी तरफ अगर सरकार को ऐसे ही व्यवस्था चलानी है तो फिर नगरीय निकाय, नगरपालिका, नगरपंचायतों में भी पंचायतों की तरह निर्वाचित जन प्रतिनिधियो को ही प्रभार सौप दें जिससे शहरी क्षेत्र में अवरुद्ध पड़े कार्यों को गति मिल सके व जनता के काम न रुक सकें। सरकार और सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी को इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए सार्थक कदम अविलम्ब उठाना चाहिए। यही क्षेत्र और प्रदेश के हित में होगा.