
मध्यप्रदेश में किसानों के ऊपर नहीं लागू होगा कांग्रेसी मनमोहन सरकार का फैसला
कृषि मंत्री कमल पटेल की मेहनत और प्रयासों से मोदी सरकार ने पलटा फैसला
प्रदेश में किसानों के चेहरे खिले किसानों ने दी कृषि मंत्री को बधाइयां
भोपाल/हरदा UPDATE MPCG. पूर्ववर्ती केंद्र की मनमोहन कांग्रेस सरकार का एक फैसला किसानों को अपनी ही फसल को बेचने मे कई परेशानियां पैदा करता था। कांग्रेस सरकार ने रबी फसल जिसमें चना प्रमुख है। एक किसान एक दिन में पच्चीस क्विंटल ही चना बेच सकता था। लेकिन मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल की मेहनत एवं प्रयासों से मध्यप्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का फैसला लागू नहीं होगा।अब रबी वर्ष 2021-22 (विपणन वर्ष 2022- 23) के अंतर्गत चना फसल प्रतिदिन प्रति किसान 40 क्विंटल चना एक बार में बेच सकता है। कृषि मंत्री पटेल की इसी मेहनत और प्रयासों पर मध्यप्रदेश के किसान उन्हें वीडियो और फोन कॉल कर बधाइयां दे रहे हैं।
इस फैसले के बारे में कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि किसान की आय दोगुना और चारगुना हो। इसी दिशा में चना की लिमिट को बढ़ाया गया है। पटेल कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मैं स्वयं यानी हम सब मिलकर प्रदेश में खेती को घाटे का नहीं बल्कि लाभ का धंधा बनाना चाहते हैं ताकि किसान के चेहरे कमल की तरह खिलते रहे।