एक रोटी आश्रम में कमरे के निर्माण के लिए दान

भीकनगांव. ओंकारेश्वर स्थित एक रोटी आश्रम कोठी में एक कमरे के निर्माण हेतु श्री कमलचंद जी जायसवाल व उनकी पत्नी चंद्रकला देवी जायसवाल द्वारा दान किया गया. स्वर्गीय श्रीमती जसोदा बाई जायसवाल पति स्वर्गीय शंकरलाल जी जयसवाल – दादा दादी- की स्मृति में एक रोटी आश्रम में इस कमरे का निर्माण किया जाएगा.
हनुमान जयंती पर भजन और भंडारे

बमनाला. आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में खरगोन रोड स्थित महंत तिलक दास बाबा जी के आश्रम हरिओम धाम पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में आकर हनुमान भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की. बमनाला में भी हनुमान मंदिर पर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया. वहीं, श्यामलीपुरा हनुमान मंदिर पर भी महानप्रसादी का आयोजन किया गया. इसी के साथ खराड़ी बजरंग मंदिर पर खराड़ी रामायण मंडल द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया, वहां भी बड़ी तादाद में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की.