



“25 वर्षों के सफल सफर की बधाई।” सभी सम्मानीय ट्रस्टी जनों को और स्नेही जनों को आज के विशेष दिवस की हार्दिक बधाइयां। आज जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी इंस्टीटूट फ़ॉर स्पेशल चिल्ड्रन जबलपुर को स्थापित हुए पूरे 25 वर्ष हो गए। श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी ने एक अच्छी सोच और तर्पण के साथ अपने पिता स्वर्गीय जस्टिस राज कृष्ण तन्खा जी की सोच को धरातल में उतारते हुए संस्था की स्थापना की जिससे समाज के उन बच्चों और उनके माता पिता के जीवन में आशा की जो किरणे जाग्रत हुईं उससे समाज में उनके लिए भी इज़्ज़त से सर उठा कर जीने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ। हमारा स्कूल इन 25 वर्षों में करीब 1500 बच्चों के जीवन में बदलाव लाने में सक्षम हुआ इसका पूरा श्रेय तन्खा दांम्पत्ति की महान सोच और संस्था में कार्यरत ह्रदय से सनर्पित शिक्षकों, प्रचार्य और लगनशील स्टाफ को जाता है। सभी ट्रस्टीज ने समय समय पर संस्था की बेहतरी हेतु जो सुझाव दिए उनके कारण ही आज हम लोग सफलता के उच्च शिखर को छू पाने में सफल हुए हैं अभी भी बहुत सफर बाकी है। संस्था लगातार दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत है।
आप सभी हितेषी जनों को धन्यवाद देते हुए हम आगे भी आपसे उसी स्नेह और विश्वास के आकांक्षी हैं जिसने पिछले 25 वर्षों से हम सभी को आपसी प्रेम विश्वास और सहयोग की डोर से बांध रखा है।
संस्था उन सभी लोगों के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करती है जिन्होंने समय समय पर संस्था के बच्चों हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग दिया है।
आगामी 7 मई शनिवार को संस्था अपनी स्थापना के 25 वर्षों के सफर को मनाने जा रही है जिस हेतु आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति के लिए हम अभी से आपसे अनुरोध कर रहे हैं। कार्यक्रम 7 मई की शाम 6.30 बजे से मानस भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा रहा है। आपकी गरिमामयी उपस्थिति अवश्य ही हमारे दिव्यांग बच्चों में नई ऊर्जा और आशा का संचार करेगी।
एक बार पुनः आप सब का धन्यवाद
आपका
बलदीप सिंह मैनी
महासचिव जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी इंस्टीटूट फ़ॉर स्पेशल चिल्ड्रन जबलपुर।