भोपाल। बरसों से वनवासी अर्थात आदिवासी बंधु लगातार यह सपना देख रहे थे कि वह जिस जंगल में निवास कर रहे हैं, वे उस वन भूमि के मालिक बनें। उस सपने को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान ने पूरा किया है। मध्यप्रदेश में 827 वन ग्राम अब राजस्व ग्राम बने। यहां सड़क, स्कूल, अस्पताल का निर्माण शिवराज सरकार कराएगी। साथ ही तालाब सिंचाई के लिए संसाधन और अन्य विकास के काम अब हो सकेंगे।
वनवासी – आदिवासी बंधुओं को जमीन का अधिकार मिलेगा। उस जमीन का खसरा नंबर होगा, किस्तबंदी होगी। बंटवारा हो सकेगा। भू अभिलेख उपलब्ध होगा। यह सब वनवासी बंधुओं के लिए एक सपने की तरह था और वह बड़े लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। विभिन्न मंचों पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी मुख्यमंत्री ने एक बड़ी सौगात दी है। जहां पहले सौ गड्डी पर ढाई सौ रुपए प्राप्त होते थे, वहीं अब 300 रुपये मिलेंगे। अब ग्रामसभा फैसले लेगी और वन विभाग उस में सहयोग करेगा। इससे पूर्व मध्य प्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में पैसा कानून लागू किया था और एक बड़ी राहत बनवासी आदिवासी बंधुओं को दी थी। इससे उनके जीवन में बड़ा सुधार आया और वह साहूकार के चंगुल से मुक्त हुए थे। शिव सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था, जिसमें वनवासी आदिवासी बंधुओं के घर तक सरकार अनाज पहुंचाने की व्यवस्था की है। साथ ही जो वाहन वनवासी आदिवासी बंधुओं तक अनाज लेकर जाएंगे वह भी सरकार ने बनवासी आदिवासी बंधुओं को उपलब्ध कराए हैं। आज तक कांग्रेस पार्टी सिर्फ वनवासी आदिवासी बंधुओं को वोट बैंक के रूप में देखती थी और उन्हें मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाती थी, पर गरीबों के मसीहा शिवराज सिंह चौहान ने बनवासी आदिवासी बंधुओं के हर सपने को पूरा किया। जो आने वाले समय में इतिहास में दर्ज रहेगा। आदिवासी वनवासी बंधु बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा देते हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जो ऐतिहासिक कार्यक्रम जंबूरी मैदान में किया गया वह भी पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। उस कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी। महानायक शंकर शाह रघुनाथ शाह हो या मामा टंट्या, भील रानी कमलापति इन सभी के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जो उनके नाम को अमर करने के लिए कार्य किए गए वह एक अमित छाप हैं, जो आने वाली पीढ़ी को इन महानायक से परिचित कराते रहेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिया गया निर्णय वनवासियों की जिंदगी बदलने का एक बड़ा अभियान है । वन ग्राम राजस्व ग्राम बनाना कोई छोटी मोटी घटना नहीं है। यह कई पीढ़ियों का जीवन बदल देगी और यह सब संभव हो पाया सिर्फ शिवराज सिंह चौहान के अपने वनवासी बंधुओं के हर सपने को पूरा करने की सोच के कारण। पूरे देश में शिवराज मामा जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है जो लगातार अंतिम व्यक्ति तक अपनी सरकार की हर योजना को पहुंचाने मैं लगा हो। आज वनवासी बंधुओं के लिए त्यौहार की तरह है और वह उसी तरह खुशी मना रहे हैं, क्योंकि उनका सबसे बड़ा सपना आज शिवराज सिंह चौहान ने पूरा कर दिया । यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज है तो सब संभव है।
