शिवराज सरकार ने बढ़ाई जीवन रक्षक एंबुलेंस की संख्या : राकेश शर्मा

भोपाल। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए शिवराज सरकार ने घायलों को अस्पताल ले जाने वाली 108 एंबुलेंस की मध्यप्रदेश में संख्या बढ़ाई है। 2100 नई एंबुलेंस अब मरीजों की सेवा के लिए सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी। जिससे सड़क दुर्घटना के बाद घायलों को देर तक एंबुलेंस का इंतजार अब नहीं करना पड़ेगा।
नई व्यवस्था के तहत अब कॉल करने के बाद एंबुलेंस 18 मिनट में घायलों के पास पहुंच जाएगी। अब जो नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है उसमें, अगर घायल ज्यादा गंभीर है तो एंबुलेंस में ही माइनर ऑपरेशन तक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान लगातार मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे बेहतर हो उसके लिए निरंतर कदम उठा रहे हैं। अस्पतालों में सुविधाओं को बढ़ाने के बाद सरकार ने मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई है। अब नई एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट आईसीयू ऑन व्हील्स की सुविधा मिलेगी। इससे अति गंभीर मरीजों को गोल्डन आवर में इलाज करते हुए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जाएगा। जिस अस्पताल में मरीज को ले जाया जाएगा, उसे पूर्व में ही सूचित कर दिया जाएगा। जिससे घायल की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में पहले से तैयारी कर ली जाएगी। नई एंबुलेंस में प्राइवेट केब की तरह एक तैयार किया गया है। जिससे एंबुलेंस की मूवमेंट तुरंत प्राप्त हो जाएगी। यह एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं, रोड एक्सीडेंट, विभिन्न हादसों के घायल बेसहारा मरीजों व बुजुर्गों के लिए फ्री रहेगी। नई एंबुलेंस में वेंटिलेटर, ईसीजी मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, ऑटो लोडर, स्कूल – स्टेशन स्पाइन बोर्ड सेक्शन, ऑपरेटर, बीपी मल्टी टेरा मॉनिटर, किडनी ट्रे, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर के साथ कुछ अन्य जरूरी उपकरण सुविधा उपलब्ध रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र में जननी एक्सप्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित होती है। साथ ही एक्सीडेंट के समय 108 की सुविधा घायल को तुरंत अस्पताल ले जाती है, तो उसकी जान की सुरक्षा होती है। आज लोगों में जागरूकता आई है कि वह घायल को देखकर तुरंत 108 को कॉल करते हैं। इससे घायल तुरंत अस्पताल पहुंच पाता है। पूर्व में जो एजेंसी इसका संचालन कर रही थी उसे हटाकर नई एजेंसी को जवाबदारी दी गई है। आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा कदम प्रदेश के हित में लिया है। आज मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply