अब बेटी लक्ष्मी के होंगे हाथ पीले, बजेगी शहनाई, शादी का सारा खर्चा उठाएंगे कृषि मंत्री कमल पटेल


दंगाइयों ने लूट लिया था लक्ष्मी की शादी का सारा सामान………

विनीत जायसवाल भोपाल।खरगोन UPDATE MPCG. खरगोन के मुछाल परिवार में होने वाली शादी और शहनाई का सारा खर्चा शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री और खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल उठाएंगे।गुरुवार को कृषि मंत्री पटेल गुजरात के दौरे पर थे।बड़ोदरा मे उनके पास उनके मोबाइल पर मुछाल परिवार की बेटी लक्ष्मी मुछाल का वीडियो कॉल आया इसमें बिटिया लक्ष्मी ने बताया कि भाई साहब मुझे पता लगा आप गुजरात में है। मेरी बारात भी गुजरात से आने वाली है। और 20 मई को मेरी शादी है। लेकिन हमारा सब कुछ दंगाइयों ने लूट लिया। अब मेरी शादी कैसे होगी। इस पर मंत्री पटेल ने बिटिया को भरोसा देते हुए कहा कि मैं आपका बड़ा भाई हूं।आप चिंता मत करो।आपकी शादी का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा। इसके बाद मंत्री पटेल ने परिवार के सदस्यों से चर्चा की और कहा कि आप शादी की तैयारी करो। मैं 6 मई को खरगोन आ रहा हूँ। हम सब मिलकर धूमधाम से लक्ष्मी की शादी करेंगे। गौरतलब है कि खरगोन के संजय नगर त्रिवेणी चौक में 26 घरों में उपद्रवियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ आगजनी और लूट की घटना की थी जिसमें लक्ष्मी मुछाल का परिवार भी शिकार हुआ था लक्ष्मी की शादी 14 अप्रैल को होनी चाहिए और बारात गुजरात से आनी थी। लेकिन उपद्रवियों ने दंगे के दौरान शादी का सारा सामान लूट लिया था।अब लक्ष्मी की शादी 20 मई को है। पूर्व में कृषि मंत्री पटेल ने लक्ष्मी मुछाल को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता अपने स्वेच्छानुदान राशि से कर चुके हैं।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply