सीएम शिवराज की नीति बनेगी स्टार्टअप के लिए वरदान : राकेश शर्मा

भोपाल। हमारा देश युवाओं का देश है जो देश का भविष्य है। हर युवा अपने भविष्य का सपना देखता है और उस सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान ने । जिस तरह से आज देश में नए स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सहयोग किया जा रहा है भविष्य में यही युवा हजारों लाखों युवाओं को अपने साथ जोड़ कर उनको रोजगार प्रदान करेंगे और देश को तरक्की के नए सोपान प्रदान करेंगे। इंदौर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की नई स्टार्टअप पॉलिसी लांच की है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को बताया की 2014 में देश में 300 से 400 स्टार्टअप थे और आज 70 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं। आज देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब है। निरंतर एक स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन रहा है। सात हजार करोड़ रुपये की पूंजी तक पहुंच रहा है। मध्यप्रदेश सरकार नए स्टार्ट को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार सहयोग एवं मदद कर रही है। मध्यप्रदेश में अब नई स्टार्टअप कंपनी के रजिस्ट्रेशन पर दिल्ली से कम स्टांप ड्यूटी लगेगी। पहले निवेश पर 15% की मदद सरकार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं ना कहीं सही कहा और आईना दिखाया की पहले एक पूरा दशक बड़े घोटालों और पॉलिसी पैरालिसिस में निकल गया। उस समय भी युवाओं के पास सब कुछ था, लेकिन सरकार की नीतियों के हवा में युवाओं का जीवन उलझ कर रह गया। आज देश की सरकार और प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए निरंतर कदम उठा रही है और उसके परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। देश और प्रदेश अपने युवाओं की शक्ति से हर मुकाम को प्राप्त करेगा। जिस तरह से केंद्र और मध्यप्रदेश की सरकार युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। यह भविष्य के लिहाज से एकदम सही कदम है, जो देश – प्रदेश की तरक्की के लिए जरूरी है। मध्यप्रदेश की जो नई स्टार्टअप पॉलिसी बनी है उसमें युवाओं से सुझाव लेकर नीति तैयार की गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है की मध्यप्रदेश के हर जिले में स्टार्टअप हब बने। इसके लिए सरकार स्टार्टअप सेंटर एवं आई हब बनाने जा रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवेशकों और उद्योगपतियों से लगातार वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। युवाओं के अनुभव और युवाओं के आईडिया से नए भारत की परिकल्पना साकार होगी जो कहीं ना कहीं भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाएगी। मध्यप्रदेश के युवाओं की चिंता और उनके भविष्य के लिए तड़प, शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं और उनकी नीति में स्पष्ट झलकता है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से जल्द ही मध्यप्रदेश देश में नंबर एक प्रदेश बनेगा और मध्यप्रदेश के हर युवा को रोजगार प्राप्त होगा। यूं ही मध्यप्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज है तो सब संभव है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply