

¤ विनीत जायसवाल ¤ भीकनगांव। पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के विधायक सचिन यादव ने आज शुक्रवार को विकासखंड भीकनगांव के खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो और हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत भीकनगांव के सभागृह में की। बैठक में विधायक श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों और हितग्राहीमूलक योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को योजना से वंचित रखने के शिकायतों पर ग्राम पंचायत के सचिवों और रोजगार सहायकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस योजना में पात्र हितग्राहियों के नाम पोर्टल खुलने पर जोड़े जाएं। साथ ही आवास योजना में पात्र हितग्राहियों की सूची पंचायत भवनों पर लगाई जाए। साथ ही विधायक निधि और अन्य योजनाओं में स्वीकृत कार्यों को वर्षाकाल के पूर्व पूर्ण करें।
विधायक क्षेत्र विकास निधि के स्वीकृत कई कार्यों को दो-दो, तीन-तीन वर्ष होने के बाद भी पूर्ण नहीं होने के कारण विधायक श्री यादव ने शाखा प्रभारी को फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए जा रहे खेत सड़कों पर वायबे्रटर, रोलर अनिवार्य रूप से चलाने के भी निर्देश दिए हैं। श्री यादव ने जनपद पंचायत क्षेत्र में पुरानी शासकीय बावडि़यों व कुओं का जीर्णोद्धार करने के भी निर्देश दिए हैं।
सिंचाई परियोजना के चल रहे कार्यों को समयसीमा में करें पूर्ण
बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना में किसानों की परेशानी को दूर करें विभाग
समीक्षा बैठक में पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के विधायक सचिन यादव ने अधिकारियों से कहा कि नर्मदा घाटी के अधिकारियों के साथ भीकनगांव अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सभागार भीकनगांव में क्षेत्र में चल रही सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा कर रोडि़या अंबा, चोंडी अंदड़ और बिंजलवाड़ा सिचाई योजना को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही श्री यादव ने बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना में कार्य एजेंसी द्वारा की जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री श्री मंडलोई और कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को आगाह किया कि उनके द्वारा किसानों के खेतों में दो वर्ष पूर्व पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गई कृषि भूमि को आज तक भरा नहीं है जिसके कारण किसानों मंे भारी आक्रोश व्याप्त है। श्री यादव ने कार्य एजेंसी को हिदायत देते हुए कहा कि आपके द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार के कारण योजना को समयसीमा में पूर्ण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निमाड़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मेहनत से इस योजना को स्वीकृत कराया गया है। किसानों का भी और मेरा भी सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि इन योजनाओं के माध्यम से निमाड़ अंचल की कतरा कतरा कृषि भूमि को सिंचित किया जाए। अगर आपकी लापरवाही के कारण योजना अधर मंे लटकती है तो इसका खामियाजा आप भुगतने के लिए तैयार रहें। श्री यादव ने नर्मदा घाटी के अधिकारियों को किसानों के मुआवजा प्रकरण शीघ्र बनाने और उन्हें तत्काल मुआवजा देने के साथ ही कहा कि जिन किसानों के खेतों मंे दो या तीन वर्ष से कृषि रकबे खुदे पड़े हैं। किसान अपनी कृषि उपज नहीं ले पा रहा है। उस कृषि रकबे को चिन्हांकित कर किसानों केा अतिरिक्त फसल नुकसानी मुआवजा भी दिया जाए।
समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत भीकनगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ.पी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भीकनगांव सिराली जैन, नर्मदा घाटी विकास विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री परस्ते, श्री मंडलोई, कृषि विभाग के श्री पटोदेे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री गुप्ता, कांगे्रस नेता अजमेरसिंह रावत,, शांतिलाल मुकाती, पारस कासलीवाल, लल्लू लाड़, रज्जू लाड़ आदि भी उपस्थित थे।