एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज मंडीदीप की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए । कार्यकारणी का कार्यकाल 2022 से 2025 रहेगा।
इलेक्शन ऑफिसर श्री राजेश तिवारी ने एसोसिएशन के चुनाव को संपन्न कराया एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियो के नामों की घोषणा की जिसमें *श्री राजीव अग्रवाल* अध्यक्ष *श्री आदित्य राज मोदी* उपाध्यक्ष ,*श्री सीबी मालपानी* महासचिव *श्री एनके सोनी* कोषाध्यक्ष एवं *श्री दीपक गुप्ता* सह सचिव सर्वसम्मती से निर्विरोध निर्वाचित हुये। UPDATE MPCG