मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि जब घोषणा हुई थी, तब एक अपील की थी, साथ ही निर्विरोध समरस पंचायत चुने जाने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की थी। गरीबों के मसीहा आम जनों के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील का असर पूरे मध्यप्रदेश मैं दिखाई दिया और मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर निर्विरोध समरस पंचायत बनी।
कई जगह पूरी की पूरी पंचायत मैं महिला जनप्रतिनिधि चुने गए। सामंजस, समरसता जो प्रदेश में दिखाई भी दी और जो जनप्रतिनिधि निर्विरोध समरस चुने गए। उनका आज मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत किया गया। जिसमें पुष्प वर्षा कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। कई जनप्रतिनिधि पहली बार चुने गए और उन्होंने जीवन में पहली बार मुख्यमंत्री निवास को देखा। सरल और सहज हृदय वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर प्रतिनिधि अपने आप को धन्य समझ रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज के कार्यक्रम में ही आह्वान किया कि नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने पंचायत को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाया जाए। साथ ही विकसित पंचायत हो इसके लिए जनप्रतिनिधि अपना 100% परिश्रम लगाकर अपनी पंचायत को सबसे अच्छी पंचायत बनाए। मुख्यमंत्री ने कहा जो पुरस्कार सरकार द्वारा घोषित किए गए हैं वह तो मिलेंगे, साथ ही पंचायत का 5 वर्ष का विकास का खाका तैयार करें। सड़क, स्कूल भवन, पंचायत भवन, अस्पताल और अन्य विकास कार्य जो पंचायत क्षेत्र में होने हैं। उसकी सूची बनाएं राज्य सरकार द्वारा उनके विकास के लिए भी राशि मुहैया कराई जाएगी। साथ ही पंचायत क्षेत्र में आंगनवाड़ी सबसे अच्छी और बढ़िया आंगनबाड़ी हो। इसके लिए जनप्रतिनिधियों को लगातार कदम उठाना चाहिए। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष चिंता करें। बच्चों का वजन कराएं और कोई भी बच्चा कम वजन का नहीं हो, उसकी चिंता करें। साथ ही सरकार पोषण आहार की व्यवस्था करेगी गांव की उन्नति तरक्की और विकास का रोड मैप शिवराज सरकार ने तैयार किया है, जिसके परिणाम मध्यप्रदेश में दिखाई दे रहे हैं । समरस निर्विरोध पंचायत भी देश मै उदाहरण के रूप में दिखाई दे रही है । शिवराज सरकार विकास के नए आयाम लगातार मध्यप्रदेश में गढ रही है जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर कल तैयार होगा। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती शिवराज सिंह चौहान हैं तो सब संभव है।
