भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने जो चुनाव वचन पत्र जारी करने की बात कही है उसमें यह प्रण भी लें कि मध्यप्रदेश में चुनाव पूर्व कहीं नरसंहार नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ का नाम सिख दंगों में एक बार फिर सामने आया है और वे इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों में किसानों से लेकर विशेष वर्ग के लोगों के कंधे पर बंदूक रख हिंसा भड़काने का प्रयास किया है।