
ग्वालियर : जनता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा पार्टी जिलाध्यक्ष चंपालाल बघेल के यहां आयोजित निजी कार्यक्रम में ग्वालियर पहुंचे । जहां पत्रकारों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में जनता आज विकल्प की तलाश कर रही है जो कि मात्र तीसरा मोर्चा ही उन्हे दे सकता है । लेकिन वर्मा ने यह भी कहा कि बिना कांग्रेस और बिना एक परिवार विशेष के बनने वाले विकल्प ही एक सफल तीसरे मोर्चे की नींव रख सकते हैं । आज देश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले लोगों की तलाश में जरूर है लेकिन फिर भी उनके सामने कांग्रेस पार्टी के चेहरे वो अपनी पुरानी विश्वसनीयता कभी नहीं पा सकते क्योंकि भारत की जनता कांग्रेस पार्टी को बहुत पहले ही नकार चुकी है और भाजपा सरकार को अब नकारना चाहती है तलाश है उस जनता को बस बेहतर विकल्पो की जो उसे अन्य राजनैतिक दलों में नजर आ रहे हैं लेकिन वे राजनैतिक दल और उनसे बनने वाला तीसरा मोर्चा तब ही सफल हो सकता है बशर्ते वह पुश्तैनी गुलाम मानसिकता वाली सोच और डूबती हुई पार्टी से दूर रहे । राहुल गांधी की भारत यात्रा पर सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा कि मठाधीशो की पार्टी के गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी जनता से कोसों दूर है अब ।
जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने कहा कि आज नीतिश कुमार, ममता बैनर्जी, शरद पवार, जगन रेड्डी, स्टालिन , अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, मायावती जैसे क्षेत्रिय क्षत्रप योद्धा जिनकी अपने अपने बडे वोट बैंक हैं अगर एक साथ सभी छोटी बङी पार्टीयो को लेकर तीसरा मोर्चा गठित कर जनता के सामने मुद्दों को लेकर आ जाये तो वह दिन दूर नहीं जब जनता दिल्ली की ओर मुख करके जे पी आंदोलन का वह नारा फिर से बुलंद कर दे कि “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।”