भोपाल/UPDATE
MPCG.COM . बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने गुरुवार को अतिवृष्टि को लेकर और उससे उपजी समस्याओं पर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। राकेश शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को मध्यप्रदेश के हाल दिखाई नहीं दे रहे हैं। मध्यप्रदेश के बारे में बात करो तो वह वैसी हरकत करते हैं जैसे एक बिल्ली दूध पीती है और आंखें बंद कर लेती है और सोचती है कि उसे कोई नहीं देख रहा। मध्यप्रदेश का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है युवा बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहा है। 2 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग का अपहरण मध्यप्रदेश में हो रहा है। 5 साल की बच्ची से लेकर 70 साल की बुजुर्ग महिला अपनी इज्जत मध्यप्रदेश में नहीं बचा पा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों का अपहरण कर उनको डूबा कर या जलाकर मारा जा रहा है। सड़कों की हालत ऐसी, सिर्फ गड्ढे. सड़क नाम की चीज नहीं! अधिकारी-कर्मचारी अपने हक के लिए सड़क पर! मेरे मध्यप्रदेश को अंधकार में डूबोकर लूट के पैसे के बंटवारे पर अधिकारी, विधायक, मंत्री आपस में लड़ रहे हैं! पर कांग्रेस के नेताओं को मध्यप्रदेश की बदहाली नजर नहीं आ रही! कांग्रेस के सब नेता मिलकर 15 वर्ष की पूर्व सरकार और केंद्र सरकार के नाम पर रुदाली की तरह रो रहे हैं। यह भूल गए कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 999 बोल वचन देकर सरकार में आई हैं। मध्यप्रदेश के किसान, युवा, बेरोजगार, महिलाएं कर्मचारी, कांग्रेस से हिसाब मांग रहे हैं। 29 में से 28 लोकसभा भाजपा को जीताकर अपने गुस्से का इजहार जनता कर चुकी है, पर कांग्रेस के नेताओं के कान में जूं नहीं रेंग रही है। सोते हुए व्यक्ति को तो जगाया जा सकता है पर जो सोने का नाटक कर रहे हैं, उनका क्या हो सकता है! कांग्रेस के नेताओं, मंत्री और विधायकों को जनता अपने बीच में भी पसंद नहीं कर रही है, इसलिए नेता, विधायक, मंत्री अखबारों और सोशल मीडिया में बयान देकर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। जनता को राहत देने की क्षमता इनमें नहीं है। मेरे मध्यप्रदेश का भगवान ही मालिक है और कभी-कभी भगवान कांग्रेस के कुछ नेताओं को सद्बुद्धि देता है, जो मीडिया के सामने अपनी सरकार और पार्टी का काला चिट्ठा सच-सच बता देते हैं। हम सब मिलकर भगवान से प्रार्थना करें कि भगवान मध्यप्रदेश को अब बदहाली से बाहर निकालें और अपने भक्तों को कष्टों से छुटकारा दिलाए। UPDATEMPCG/Bhopal

You must be logged in to post a comment.