Press release
महू UPDATE MPCG. आजादी संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती जनता कांग्रेस महासचिव निवास कार्यालय महू पर माल्यापर्ण कार्यक्रम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर पार्टी राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने नेताजी के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुये जिला प्रशासन एवं पश्चिम रेल्वे से मांग की है कि नवनिर्मित रेल्वे स्टेशन भवन के बाहर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाये जिसका खर्च जनता कांग्रेस कार्यकर्ता एवं शहर के बोस प्रेमी उठाने को तैयार हैं । इस माल्यापर्ण कार्यक्रम में पार्टी के अजहर नूर, अमित गोगलीया, ऐजाज खान, गौतम गौहर, अरशद खान, आमिर खान, मो फैजान,मो इरशाद, मजहर खान, मो जैद, समीर खान, आकिर, संतोष पाटीदार, हमूद, जुनैद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।