
धार UPDATE.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा अजजा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य श्री हरिराम पटेल देलमी, भाजपा के सक्रिय सदस्य एवं प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। जिला भाजपा अध्यक्ष के माध्यम से दिए गए त्याग पत्र में कहा गया कि 30 दिसंबर 2021 को काफी लंबे अंतराल के बाद धार जिला भाजपा की कार्यसमिति घोषित की गई जिसमें उन्हें जिला कार्यसमिति सदस्य घोषित किया गया था जिस पर उन्होंने तत्काल योग्यता अनुसार दायित्व नहीं होने पर त्यागपत्र दे दिया था। जिसकी सूचना स्पीड स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रदेश कार्यालय को दे दी गई थी किंतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि तक प्रदेश संगठन व जिला संगठन द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया किसी के माध्यम से उन तक नहीं दी गई। जिससे लगता है कि पार्टी में उनकी कोई उपयोगिता नहीं बची है। स्थानीय जिला संगठन द्वारा भी योग्यता को दरकिनार करते हुए अंतोदय की जगह अपनोदय को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसा स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मस्थली धार में हो रहा है जिससे वह अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी की सक्रिय सदस्यता एवं प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। उन्होंने इस आशय की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय संगठन के साथ ही प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को भेजी है। श्री हरिराम पटेल पूर्व में पूर्ण कालिक के रूप में कार्य कर चुके हैं । ज्ञात रहे कि धार जिला भाजपा संगठन की कार्यसमिति की घोषणा काफी लंबे अंतराल के बाद की गई है। कार्यकारिणी की घोषणा के बाद से ही जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में असंतोष व्याप्त है। कहा जा रहा है कि जिला संगठन में केवल पट्ठावाद को स्थान दिया गया है जबकि वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा की गई है जिसमें ना तो जातिय समीकरण का ध्यान रखा गया है और ना ही वरिष्ठ नेताओं को उचित स्थान दिया गया है। पूरे मामले में धार जिले के नियुक्त संगठन प्रभारी भी जिला संगठन की कठपुतली बनकर अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। धार जिले में गठित कार्यकारिणी को लेकर अंदर ही अंदर आग सुलग रही है जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकती है। इस मुद्दे को लेकर प्रदेश संगठन भी गंभीर नहीं दिख रहा है। जबकि पूरा मामला संगठन के संज्ञान में है।