
भोपाल : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने आज पार्टी कार्यालय से जारी वक्तव्य में कहा कि पिछले दो वर्ष में सब देखने अनुभव करने के बाद भी आखिर सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सख्त कदम क्यों नहीं उठाये हैं ? तमाम प्रतिबंधो को हटाकर क्यों जनता एवं खासकर 15 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों को खुला छोड़ दिया गया है। हाल ही में पचास प्रतिशत क्षमता से स्कूल कॉलेज चलवाने का फैसला भी क्या प्रेक्टिकल रूप से कारगर सिद्ध होगा ?
वर्मा ने कहा कि मैने पहले भी कहा था कि जब तक बच्चों की वैक्सीन ना आ जाती तब तक प्रायमरी और मिडिल स्कूल बंद रखे जायें फिर भी इस निरंकुश फैसलों वाली सरकार ने अपनी मनमानी जारी रख बच्चों की जिंदगी दांव पर लगा रखी है ।
अब तो स्पष्ट है कि तीसरी लहर विश्व में नया वैरीयेंट ओमीक्रॉन लेकर उपस्थित है जिसके सामने यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी बौना बताया जा रहा है फिर किस बात इंतजार कर रही है मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ।। भीड़ भाड़ के आयोजनों पर तुरंत निर्णय ना लेते हुए क्या सोच विचार किया जा रहा है ।
जनता कांग्रेस पार्टी प्रदेश की आम जनता के हित में मांग करती है कि तत्काल प्रतिबंधात्मक कदम उठाये जाते हुए भीड़भाड़ वाले निजी एवं सरकारी कार्यक्रमों समेत समस्त भीड़ वाले कार्यालयों उपक्रमों एवं गतिविधियों पर निर्धारित संख्यात्मक पाबंदी लगायी जाये । साथ ही पूरे जनवरी माह में प्रायमरी और मिडिल स्कूल बंद किये जाते हुये बच्चों की वैक्सीन आने तक आनलाईन पढाई ही करवायी जाये । इस बात को सरकार मान ले कि छोटे बच्चे सिर्फ अपने घरों में ही सुरक्षित हैं।
साथ ही न्यायालय, सरकारी उपक्रम के भीड़ वाले कार्यालय, कारखानों, बस, ट्रेन आदि में संख्यात्मक प्रतिबंध लगाये जायें !
वरना जनता के इस सवाल का उत्तर दे सरकार की यदि संक्रमण बढता है और जनहानि होती है तो क्या प्रदेश सरकार उसकी जिम्मेदारी लेगी ?
अमित वर्मा
राष्ट्रीय महासचिव
जनता कांग्रेस पार्टी
कार्यालय : सिविल लाईंस, भोपाल.
Mb : 8871678817