
पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और मिर्ची बाबा ने की सौजन्य भेंट
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पर की चर्चा
भोपाल UPDATE. भिंड में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में मिर्ची बाबा को मंच से उतारने का विवाद सुलझ गया है । पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और मिर्ची बाबा के बीच मध्यस्थता कराई। पीसी शर्मा के निवास पर दोनों ने करीब 40 मिनिट चर्चा की और अपने गिले शिकवे दूर किये। मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि चर्चा कर हमने गलतफहमी को दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे किसी का भी अपमान नहीं करते हैं. कुछ व्यक्तियों के द्वारा गलतफहमी पैदा की गई थी वे हमेशा संत महात्माओं का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही दुर्गा मंत्र, हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र पढ़ते हैं संत महात्माओं के बिना सनातन धर्म सुरक्षित नहीं है। उनकी ही कृपा से मुल्क में सनातन धर्म फैल रहा है। मै सभी संत महात्माओं का श्रद्धा से सम्मान करता हूं। हमारे बीच जो गलतफहमी थी वह हमने चर्चा से दूर कर ली है। वहीं मिर्ची बाबा ने भी सिंह को मिठाई खिलाकर अपनी नाराजगी दूर की। बाबा ने कहा कि गोविंद सिंह जी हमारे लाडले हैं और हम उनसे स्नेह रखते हैं, गौ माता की बात गोविंद सिंह, पीसी शर्मा जी और वे स्वयं लडते है और आगे भी लड़ते रहेंगे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और एकजुटता के साथ काम करते रहेंगे।