मेरा और कमलनाथ जी का साथ 40 साल का है और आगे भी रहेगा, हमें कोई अलग नहीं कर सकता : दिग्विजय सिंह

समाजवादी नेता रघु ठाकुर की पुस्तक कोरोना काल का विमोचन समारोह

जब मैं प्रदेश को कोरोना से आगाह कर रहा था तब विपक्ष “डरो ना” कहकर मजाक उड़ा रहा था: कमलनाथ

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस के राम लक्ष्मण हैं: रघु ठाकुर

भोपाल 6 मार्च 2022 UPDATE.
राजधानी भोपाल के राज्य संग्रहालय के सभागार में वरिष्ठ समाजवादी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता श्री रघु ठाकुर की पुस्तक कोरोना काल के द्वितीय संस्करण का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर देश का नेतृत्व बिल्कुल गंभीर नहीं है। जब वे मुख्यमंत्री थे तो देश में लॉकडाउन लगने से पहले ही उन्होंने कोरोनावायरस संकट को लेकर जनवरी में ही आगाह किया था। लेकिन उस समय के विपक्ष के नेता कोरोना को गंभीरता से लेने के बजाय इसे कमलनाथ का “डरो ना” कह रहे थे। कोरोना पर पुस्तक लिखकर और इसके राजनीतिक और व्यापारिक संदर्भों का भी उल्लेख करके रघु ठाकुर जी ने बहुत उल्लेखनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मीडिया उनके और श्री कमलनाथ जी के बारे में जानबूझकर भ्रामक प्रचार करता है। उन्होंने कहा कि उनका और कमलनाथ जी का पिछले 40 साल का साथ है और यह साथ आगे भी बना रहेगा। हम दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता।
श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामले में सिर्फ झूठी वाहवाही लेने और समस्या से मुंह मोड़ने का काम किया है।
पुस्तक के लेखक श्री रघु ठाकुर ने कहां की कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस पार्टी के राम और लक्ष्मण हैं। कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा से असहमति को स्थान दिया है। श्री ठाकुर ने कहा कि कमलनाथ जी ने सबसे बड़ा काम यह किया था कि लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही मध्य प्रदेश के लोगों को 6 महीने का अग्रिम राशन दे दिया था। यह उनकी प्रशासनिक कुशलता का शानदार उदाहरण है।
पुस्तक की चर्चा करते हुए श्री ठाकुर ने कहा इस पुस्तक में कोरोना से जुड़े कारोबार की भी विस्तार से चर्चा की गई है। इस बात की भी पड़ताल की गई है कि आखिर क्या वजह है कि कोरोना मां लगे लॉकडाउन से गरीबों की आमदनी तो बहुत कम हो गई लेकिन देश के चंद बड़े सेठ और ज्यादा अमीर हो गए।
कार्यक्रम को विजय दत्त श्रीधर, वरिष्ठ पत्रकार गिरजा शंकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक पीसी शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply