जनता कांग्रेस की प्रतिक्रिया
भोपाल UPDATE. जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने कहा है कि प्रदेश की जनता को इस बजट का कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. महंगाई को रोकने की कोई प्रभावशाली योजना नहीं, पेट्रोल डीजल गैस पर टैक्स में कमी नहीं, जिससे वह सस्ते होते, प्रदेश वासियों की सबसे बड़ी समस्या बिजली पर कोई विशेष फार्मूला नहीं आया. कुल मिलाकर आम जनता की दिनचर्या से कोसों दूर रहा यह बजट।
यह प्रदेश सरकार की विफलता ही है कि जनता पर सर्वाधिक बिजली चोरी, पंचनामे लाखों करोडो रू. के अर्थदंड इसी सरकार के कार्यकाल में बने हैं. प्रदेश सरकार ने यही इंसानी मूलभूत अनिवार्य आवश्यकता बिजली की महत्वपूर्णता समझी होती तो आज हर गांव शहर में बिजली विभाग के कर्मचारीयों का यूं आतंक ना होता. अपना टारगेट पूरा करने के लिए बिजली विभाग अधिकारी, कर्मचारी किसी भी स्तर तक मानवीयता को गिरा रहे हैं. यह बात आज मध्यप्रदेश में खुलेआम दिख रही है, लेकिन इस बजट में आम जनता को बिजली संबंधी कोई राहत नहीं मिली। व्यापारियों को टैक्स आदि में कोई छूट नहीं मिली, निजी स्कूल माफिया पर लगाम कसने का कोई नया फार्मूला नहीं दिखा तो फिर जनता के लिए नया हुआ क्या इस सरकार में..?
वर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ साथ जनता कांग्रेस भी इस गैर जनहितैषी बजट को असफल करार देते हुए निंदा करती है। एक अन्य सवाल के जवाब में पांच राज्यों से कांग्रेस के सफाये पर उन्होंने कहा कि जनता के पास सही विकल्प नहीं है सत्तारूढ़ पार्टी का। जहां-जहां भी विकल्प जनता को दिखा, वहां ममता बनर्जी बंगाल एवं पंजाब में आप को जनता ने चुना। यह तो अब भारतीय राजनीति का अटल सत्य बन चुका है कि तीसरे विकल्प को ही जनता ज्यादा मान्यता दे रही है हर जगह बजाये राहुल गांधी की कांग्रेस के..