
गौतम बुद्ध और गांधी के सिद्धांतो को भूल गयी सरकार : जनता कांग्रेस
भोपाल : जनता कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष लईक अहमद ने आज भोपाल मुख्यालय से पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि विश्व में सबसे शक्तिशाली संस्कारों वाली भारतीय संस्कृति जहां गौतम बुद्ध से लेकर महात्मा गांधी तक ने अहिंसा का पाठ पढाते हुये आधुनिक लोकतांत्रिक भारत की नींव रखी, लेकिन आज की सत्ता उन महान विचारों को भूल चुकी है जियो और जीने दो तथा अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं जैसे मानव मूल्यधारी विचार आज सत्ता की लोलुप बलिवेदी पर चढाये जा चुके हैं ! आम आदमी सौ दुखों से घिरकर महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त होकर सत्तापक्ष से बेहतर उम्मीदों की आस लिये हां में हां मिला रहा है विपक्ष दबाया कुचला जा चुका है लोकतंत्र आज सही मायने में वैंटीलेटर पर है ।
जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लईक अहमद ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अपनी सौ विफलताओं को दबाकर मात्र एक दो तमाशबीन सफलताऐं चौराहे चौराहे पर चिल्लवाना पहचान बन चुकी है इस सरकार की । लईक अहमद ने कहा कि जनता को आज धर्मान्धता, कट्टरवादिता में झोंककर अपने कार्य सिद्ध कर रहा है तंत्र !
पेट्रोल, डीजल, गैस, बिजली, रोजगार, कर समस्या को धार्मिकता की आड़ में छिपा दिया गया है जिससे मध्यप्रदेश लगभग पचास वर्ष पीछे पहुंच गया है ।
हजार रू का स्कूली NCERT पाठ्यक्रम आज पांच हजार में लेने वाली मजबूर जनता गंगाजल, काश्मीर फाईल्स जैसी सोच वाली फिल्मों के सहारे जिंदा है । विचारों की अभिव्यक्ति का हक दबाया कुचला जा रहा है । सत्तारूढ पार्टी के नेता न्यायपति और उनके कार्यालय न्यायतंत्र से भी ज्यादा शक्तिशाली प्रतीत हो रहे हैं शिवराज मामाजी के राज में । लईक अहमद ने कहा कि मामाजी आपने विगत डेढ दशक से प्रदेश को लगभग अच्छी सरकार दी है लेकिन आपका वर्तमान कार्यकाल जन विरोधी क्यों माना जा रहा है आशा है आप अपनी इस तानाशाही वाली दमनकारी छवि से बाहर निकलकर प्रदेश के सभी वर्गों के लिये वही पुराने शिवराजसिंह चौहान साबित होंगे जो सरकार से ज्यादा आम जनता का दर्द सोचता रहा है ।