
जनता कांग्रेस जनता के साथ सड़कों पर आकर जनांदोलन करेगी… राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा
भोपाल : जनता कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने आज काफी समय पश्चात भोपाल आगमन पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि मध्यप्रदेश में सामाजिकता एवं लोकतंत्र वैंटीलैटर पर है। कर्जों में डूबी हुई प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में शराबियों और शराब व्यवसाय को बढावा दे चुकी है. नई नीति के तहत आवंटित दुकानों के बाद प्रदेश में शराब का सैलाब आ चुका है. मुख्य मार्ग हों या आवासीय क्षेत्र हर जगह दो से तीन किलोमीटर के अंतराल में ही शराब दुकानें नजर आने लगी हैं। वास्तविकता का यह हाल है कि फलों के जूस की दुकानों की तरह अब शराब भी आसानी से उपलब्ध हो चुकी है हर जगह ।
वर्मा ने कहा कि अगर शराब बिकवाना सरकार की प्राथमिकता है तो क्यों कुछ गुजरात आदि भाजपा राज्यों में शराब बेचना कई वर्षों से प्रतिबंधित है, अपने ही शासित राज्यों में मध्यप्रदेश और गुजरात में भाजपा की नीतियां क्यों अलग अलग हैं? मामाजी प्रदेश में आज आपकी बहने, भांजियां और भांजे आदि समस्त जनता आपसे सिर्फ यही जानना चाहती है कि जिस शराब से लोगों और समाज का बर्बादी और पतन होता हो उसको बंद करने के बदले आपने दुगना क्यों कर दिया ? क्यों हर जगह आज शराब ही शराब की दुकानें नजर आ रही है ?
जनता कांग्रेस पार्टी का वादा है, प्रदेश की जनता से विशेष कर माता और बहनों के कि यदि यह सरकार अपना शराब विक्रय बढावे का यह कदम वापस नहीं लेती है प्रदेश में शराबबंदी लागू नहीं करती है तो तीसरे मोर्चे की पार्टी जनता कांग्रेस इस मामले में जनता के साथ सड़कों पर आकर जनांदोलन करेगी ।