जनता कांग्रेस भी मैदान में

शाजापुर. तीसरे मोर्चे के दल जनता कांग्रेस ने आज नगर अध्यक्ष नासिर खान के नेतृत्व में आगामी ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका चुनाव हेतु उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया.आज होटल कान्हा पैलेस के सभागृह में हुई जनता कांग्रेस की शहर कार्यकारणीककी बैठक में भोपाल से आए पार्टी महासचिव अमित वर्मा ने कहा कि शाजापुर की जनता के पास वर्तमान भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं हिटलरशाही, दमन तंत्र से निपटने के लिए जनता कांग्रेस पार्टी तीसरा विकल्प बनकर आई है।
पार्टी आगामी नगरीय एवं पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। इस अवसर पर रज्जाक खान, रफीक खान, विष्णु वर्मा,राहुल रठौर, इकबाल खान, ईसरईल खान अजहर नूर, मजहर खान असद खान आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply