
UPDATE *MPCG* पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ
*कांग्रेस पार्टी एक-दो दिन में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी फाइनल कर देगी।*
*मैं आज सभी प्रभारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर रहा हूं।*
*चुनाव में सभी लोग टिकट मांगते हैं लेकिन किसी एक को टिकट मिल पाता है।*
*हम इसमें किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संगठन को मजबूत करने वाला फैसला करेंगे।*
*आज भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस है। इनका बलिदान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उनकी लड़ाई केवल आदिवासी समाज के लिए नहीं थी बल्कि पूरे समाज के लिए थी।*
*टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी में खींचतान के सवाल पर श्री* *कमलनाथ ने कहा: मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं सब लोग अच्छा काम करते हैं और टिकट चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव हो जाता है।* JAIHIND NEWS Hindi Daily