UPDATE MPCG…..नगरीय निकाय चुनाव : कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा -BJP

भोपाल UPDATE MPCG. भारतीय जनता पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद एवं प्रदेश महामंत्री व स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक श्री भगवानदास सबनानी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा की।
बैठक में दो चरणो मे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव मे पार्टी द्वारा होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद केंन्द्रो पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ। समिति के संयोजक श्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की तरह जिले में प्रबंध समिति गठित की जा रही है।
बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक श्री प्रदीप त्रिपाठी, सदस्यों में श्री लोकेंद्र पाराशर, डॉ. हितेश वाजपेयी, डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव, विकास वीरानी, श्री जोधासिंह अठवाल, डॉ. सुरजीत सिंह चौहान, श्री शैलेन्द्र डागा, श्री अमन शुक्ला, श्री मुकेश राय, श्री शुभम वर्मा, श्री सुयश त्यागी, श्री संजीव मिश्रा उपस्थित थे। UPDATE MPCG

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply