


कांग्रेस अंदरखाने की मानें तो भोपाल में झुग्गी बस्ती में रहने वाली एक गरीब युवती को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के कोटे से पार्षद का टिकट मिलना तय है… दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने खुद इस युवती से फोन लगाकर बात भी की है. अंदरखाने की मानें तो श्री नाथ ने अपने करीबी नेताओं को बताया कि उनकी उपस्थिति में भोपाल में हुए सभी कार्यक्रमों में यह युवती सक्रियता के साथ नजर आई है. पार्टी संगठन में युवती की एक कार्यकर्ता के रूप में सक्रियता श्री नाथ को काफी प्रभावित कर गई है. इसके बाद उन्होंने पार्टी संगठन में जिम्मेदार नेताओं को अपने कोटे से उसे पार्षद का टिकट देने के लिए कहा है.. अंदरखाने की माने तो पीसीसी चीफ ने इस बार टिकट मांगने वाले सभी नेताओं का फीडबैक बहुत पहले ही अपने पास बुला लिया था और फिर जिनसे 1-2-1 हुआ, उनके सामने उनकी मैदानी सक्रियता की असलियत भी बता दी. ऐसी स्थिति में बड़े-बड़े दावे करने वाले नेता श्री नाथ के समक्ष अपनी पोल खुलते ही चुपचाप खिसक लिए. UPDATE MPCG