लड़की है तो लड़ सकती है के नारे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का सकारात्मक नारा
- वह तो लड़ने की बात करते हैं डिवीजन करो और लड़ाओ… बेटी है तो लड़ सकती है भारतीय जनता पार्टी तो कहती है कि लड़की है तो पढ़ सकती है
- भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में और मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बेटियों को पढ़ाने का अभियान चलाया है
- मुझे गर्व है मध्य प्रदेश की सरकार पर… बेटी बचाओ अभियान के कारण, लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण रेश्यो बदला है….सामाजिक परिवर्तन हुआ है….. ये काम बीजेपी सरकार करती है… – वह लड़ाने का काम करते हैं मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि बेटियों को पढ़ने दो…देश के लिए काम करने दो…लड़ने की बात मत करो