भोपालUPDATE MPCG. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पी सी शर्मा एवं मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि धनबल प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग के बाद भी भाजपा हार रही है. टीकमगढ़ में नगर पालिका के वार्ड 1 में भाजपा विधायक द्वारा फर्जी मतदान करवाया जा रहा था जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोका तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लड़ाई झगड़ा किया गया उसके बाद प्रशासन ने भाजपा के एजेंट की तरह काम करते हुए पूर्व मंत्री श्री यादवेंद्र सिंह उनके पुत्र एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर 307,326, एवं अन्य गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया. इंदौर में कांग्रेस के वार्ड नंबर 22 से प्रत्याशी राजू भदोरिया के ऊपर भाजपा के दबाब में फर्जी तरीके से 307 का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी कर ली गई जबकि वीडियो उपलब्ध है उनमें राजू भदोरिया कहीं भी झगड़े के समय नहीं थे वह उस समय पुलिस थाने में मौजूद थे. बीना में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बिलगैया को भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान जबरदस्ती गिरफ्तार कर थाने में बिठाया गया. इसी प्रकार आगर मालवा,दतिया,मुरैना, मंडीदीप, पलेरा एवं अन्य तमाम स्थानों पर भाजपा द्वारा चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश की गई. नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों में भाजपा द्वारा खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया गया सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया फिर भी भाजपा की करारी हार हो रही है भाजपा के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश की बेईमान व्यवस्था की पोल दी स्पष्ट तौर पर सरकारी अफ़सरों से लेकर निर्वाचन आयोग तक को कटघरे में ला दिया. भोपाल में 4 जुलाई के बाद भी डाक मतपत्र लिए गए हजारों की संख्या में पोस्टल बैलट के माध्यम से गड़बड़ी करी गई. अब राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग करके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है कांग्रेस के दो विधायक श्री उमंग सिंगार एवं प्राची लाल मीणा ने कल स्पष्ट तौर पर मीडिया के सामने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं द्वारा वोट देने के लिए प्रलोभन दिए जा रहे है भाजपा की कलई खोल कर रख दी है. आनंद जाट एवं सुश्री अपराजिता पांडे भी उपस्थित थे.