बीजेपी के नारे झूठे और खोखले…

https://youtu.be/0jFC8Yr_qx4
नेमावर और उन्नाव में अन्याय के समर्थकों के खिलाफ है लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा : कांग्रेस

भोपाल।17जनवरी’2022/UPDATE MPCG.

भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा का वह बयान हास्यास्पद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं,जिसमें उन्होंने 17साल सरकार चलाने के बाद कहा है कि लड़की हूं पढ़ सकती हूं।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने हमेशा दोमुंहे नारे लगाये हैं।नारा लगाया बेटी बचाओ का और रैलियां निकालीं बालात्कारियों के समर्थन में।दलितों वंचितों गरीबों की बेटियां पढ़ गईं हैं और पढ़कर रोजगार के लिये घर से निकल रहीं तो कितने चिन्मयानंदों और सेंगरों का शिकार हो रहीं हैं।समाज ने जिन्हें संत समझा वे भेड़िये निकले और भाजपा उन्हें बचाती रही।मध्यप्रदेश में पूरे परिवार को गाड़ दिया गया,उत्तरप्रदेश में विना परिजनों को बतायें लाश जला दी गई।इन यातनाओं और बहशीपन से पैदा हुआ है नारा ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं।यह लडाई उसकी शिक्षा की है,उसकी भ्रूण हत्या की है,रोजगार की है उसकी अस्मिता की है।ये लड़ाई उसके विकास की है।
भाजपा के भ्रामक नारे अब लड़कियों को और नहीं ठग सकते।
ये सदी नौजवानों की है ।21वीं सदी को भारत की सदी कांग्रेस ने बनाया है और अब इसे बराबरी की सदी भी अब कांग्रेस ही बना रही है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply