UPDATE MPCG….पंचायत चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिली है… कुणाल चौधरी

Bhopal UPDATE MPCG. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में  विधायक श्री कुणाल चौधरी एवं मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिला पंचायत टीकमगढ़ के वार्ड क्रमांक 17 से श्रीमती बती देवी अयोध्या प्रसाद यादव निर्वाचित हो चुकी हैं. निर्वाचन का प्रमाण पत्र मिल चुका है, परन्तु भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासन जीते हुए उम्मीदवार को हराने के लिए काम कर रहा है. निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि अब कोई भी पुनः मतगणना या किसी तरह का परिवर्तन बिना याचिका /न्यायालय के आदेश के नहीं होगा. उसके बाद भी कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा 16/07/22 को अनैतिक तरीके से सुनवाई रखी है एवं निर्वाचन में परिवर्तन करने जा रहे हैं. जबकि निर्वाचन की अधिसूचना में वार्ड नंबर 17 में श्रीमती बती बाई का निर्वाचन होना अधिसूचित है वार्ड क्रमांक 17 के निर्वाचन की विवरणी में भी स्पष्ट तौर पर श्रीमति बती बाई जीती हुई दिखाई दे रही है. इस मामले में तत्काल निर्वाचन आयोग संज्ञान ले एवं किसी भी तरह के अनैतिक काम को होने से रोके.
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव परिणाम के मामले में भाजपा के अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा ने झूठे आंकड़े पेश किए हैं जबकि प्रदेश की 875 में से 386 जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस समर्थित जीते हैं भाजपा समर्थित केवल 360 जीते हैं साथ ही प्रदेश की 125 से अधिक जनपद पंचायतों में कांग्रेस के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. जैसे ग्रामीण जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पर विश्वास जताया, इसी प्रकार नगरी निकाय चुनावों में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री जितेन्द्र मिश्रा, सुश्री अपराजिता पांडे, आनद जाट भी उपस्थित रहे.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply