
भोपाल UPDATE MPCG. गुरु नानक मंडल के वार्ड क्रमांक 9,10, 11,12 के बूथ अध्यक्षों, मंडल पदाधिकारियों एवं वार्ड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु बैठक की। बैठक को जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने संबोधित करते हुए कहा को सत्ता में लौटाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी संघर्ष किया। फिर सत्ता को बरकरार रखने के लिए नए वोटरों का बहुत बड़ा योगदान होगा। 2014 में केंद्र में सरकार बनी थी तो देश में सात करोड़ नए वोटर बने थे, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 14 करोड़ होने का अनुमान है। इसके लिए युवा कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। नए वोट बनेंगे तो पार्टी को मजबूती मिलेगी। पार्टी का वोट बैंक मजबूत होगा तो कोई भी उनको सत्ता से बाहर नहीं कर सकता। दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत देश ने अलग ही पहचान हासिल की है। इसको आगे कायम रखने के लिए वोट बहुमत जरूरी है। जब देश 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब भाजपा सरकार एक नया इतिहास रचेगी , इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहाने कहा कि राजनीतिक संगठन में मतदाता सूची ही महत्वपूर्ण कार्य करती है। यह हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र की मतदाता सूची को दुरुस्त करें।
इस अवसर पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अतुल घेंघट द्वारा वार्ड 10 के बूथ क्रमांक 47 से 57 तक 51 नवीन मतदाताओं NewVoters का पंजीयन करवाया एंव उनको शाल-श्रीफल ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर उत्तर विधानसभा प्रभारी चेतन भार्गव ,जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत , जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदआनी , देवेंद्र भार्गव, सरोज आसेरी ,पूर्व पार्षद महेश मकवाना , गंगाराम घोसरे, पप्पू हसन, नरेंद्र ठाकुर, सुकांति ठकुरिया,संदीप कल्याणे,राजकुमारी डागोर, मुकेश सोलंकी, सुनील नीलकंठ, शारदा प्रसाद बम्मन, सुनील सराठे, विष्णु राजपूत, यतिन मकवाना, आलोक भदौरिया, श्रीकांत विश्वकर्मा, मनीष मकोरिया, निककी ठाकुर, उपस्थित रहे।