मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानने कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ के ट्विटर की चिड़िया रोज सुबह-सुबह उड़ जाती है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी मीडिया प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझे समझ में नहीं आता कि उन्हें (कमलनाथ को) क्या हो गया है. कांग्रेस में कोई सुन नहीं रहा है. इसलिए कलेक्टर और एसपी को आजकल खत लिखे जा रहे हैं. सीएम ने गाने के अंदाज में कहा कि कागज कलम दवात ला, लिख दू खत में तेरे नाम को. कल के बाद परसो आता है किसको धमका रहे हो. मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि लोकतंत्र में हम सभी का सम्मान करते हैं. किसी के साथ अन्याय न हो यह देखना हमारी ड्यूटी है, लेकिन अगर कोई कानून तोड़ेगा और कहेगा खाद की बोरियां लूट लो या इस तरह की अराजकता फैलाएगा तो कानून अपना काम करेगा.
