मैंने उन पर मानहानि का केस किया था…5 दिसंबर को कोर्ट ने उन पर एफआईआर के आदेश दिए थे…
आज उन्होंने उस पेशी में जमानत ली है…लेकिन उन्हें उस वक्तव्य पर जवाब देना होगा……दुर्भाग्य इस बात है कि ऐसे लोगों को इसमें ही आनंद आता है
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर इस तरह के केस कई राज्यों में चल रहे हैं….इसलिए इस प्रकार की छल कपट की राजनीति करने के आधार पर अपने आप को बनाए रखने का शौक है
इसके लिए उनको मुबारकवाद देता हूं…लेकिन अब ये देश और समाज अप्रासंगिक हुई कांग्रेस के इस प्रकार के नेतृत्व के झूठ और छल कपट की राजनीति को जनता और न्यायलय भी देख रहा है…..न्यायालय इसको ठीक भी करेगा।