पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सीएलसी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
रायसेन शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए संस्था स्तर की कांउसलिंग के माध्यम से 10वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिये 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिये ऑनलाईन पंजीयन डीटीई एमपी ऑलाइन की साइट पर किया जा सकता है प्रवेश प्रक्रिया 14 अगस्त तक संस्था में संपन्न कराई जायेगी वर्तमान में रिक्त सीटों की स्थिति के अनुसार सिविल इंजी. में 53 इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन इंजी. में 22, एवं इलेक्ट्रीकल इंजी. में 16 सीटें उपलब्ध है। तथा ई. डब्ल्यू. एस. कोटे में सिविल इंजी. में 07, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेषन इंजी. में 03, मैकेनिकल इंजी. में 07, .एवं इलेक्ट्रीकल इंजी. में 06 सीटें उपलब्ध है वही संस्था स्तर की कांउसलिंग के अंतर्गत लेटरल एंट्री के माध्यम से तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में प्रवेष उन विद्यार्थियों के लिये है जिन्होंने दो वर्षीय आईटीआई या गणित भौतिक एवं रसायन विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो इस पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीयन 5 जुलाई से 13 अगस्त तक वेबसाइट पर किया जा सकता है प्रवेष प्रक्रिया 16 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी लेटरल एंट्री के अंतर्गत रिक्त सीटों में सिविल इंजी. में 49, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेषन इंजी. में 24, मैकेनिकल इंजी. में 30, एवं इलेक्ट्रीकल इंजी. में 18 सीटें उपलब्ध है प्रवेश प्रक्रिया प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाएगी प्राचार्य डॉ. एस.पी. कोरी ने सभी पात्र विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन पंजीयन कर आवश्यक दस्तावेजों सहित संस्था में उपस्थित होकर अपना प्रवेष सुनिष्चित करें अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय से संपर्क करें अथवा मोबाईल नम्बर 9329443475, 9827666729, 9575110404 पर संपर्क किया जा सकता है।
You must be logged in to post a comment.