त्योंथर( रीवा) UPDATEMPCG/Bhopal स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में उच्च शिक्षा के आदेशानुसार शुद्ध के लिये युद्ध कार्क्रम के अंतर्गत नुकड़ नाटक, भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अस्विनी मिश्रा द्वितीय साक्षी पांडे
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी पांडे द्वितीय कोशल्या एवम तृतीय अन्नपूर्णा सिंह रही । वही नुक्कड़ नाटक में प्रथम साक्षी पांडे, पुष्पांजलि एवम समूह रहा।
कार्यकम प्राचार्य डॉ अंजना सिंग के मार्गदर्शन में संयोजक डॉ योगेंद्र सिंह चौहान एवम डॉ मीनाक्षी मरावी करवाया गया। कार्क्रम का संचालन डॉ जदवीर सिंह द्वारा किया गया।

You must be logged in to post a comment.