भोपाल UPDATE MPCG. विज्ञान भवन में आयोजित सहारा वेलफेयर द्वारा पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे कईं प्रकार की गतिविधियां हुईं. कविश नुक्कड़ नाटक समूह ने अपना ऊर्जावान नुक्कड़ प्रस्तुत किया. एक आवाज पर्यावरण की, जिसमें नुक्कड़ के माध्यम से सभी को जागरूक किया और वृक्षारोपण की आवश्यकता बतायी।
