UPDATE MPCG… विश्व विख्यात कथावाचक जया किशोरी के मुखारविंद से हरदा में बहेगी धर्म की बयार………


आयोजनकर्ता होंगे कृषि मंत्री कमल पटेल…..


आयोजन समिति के संयोजक संदीप पटेल ने बताया कि 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक भागवत कथा का क्षेत्र की जनता उठाएगी लाभ…….


भोपाल UPDATE MPCG. हरदा।विश्व विख्यात कथावाचक जया किशोरी की भागवत कथा का आयोजन हरदा में कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल के द्वारा कराया जा रहा है। उनके मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा 7 दिसंबर 13 दिसंबर 2022 तक आर आर रेसीडेंसी बजाज शोरूम के सामने सरस्वती शिशु मंदिर के पास आयोजित की जा रही है।श्रीमद् भागवत कथा समिति के संयोजक संदीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व की विख्यात कथा वाचिका जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा वाचन के अंतिम दिन 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। उन्होंने क्षेत्र की सभी धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया है कि श्रीमद् भागवत कथा में पधार कर भक्ति रस का आनंद लें।
पटेल ने बताया श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस कथा के सफल संचालन के लिए 18 सेवा समितियों का गठन किया गया है। जो संपूर्ण व्यवस्था को संभालेगी।


कथा वाचक जया किशोरी के बारे में……….


जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में लोगों को भगवत गीता, नानी बाई का मायरा और नरसी की भात जैसी कथाओं को अपनी मधुर तथा मीठी आवाज के माध्यम से लोगों को सुनाया है। जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथा वाचक है। यह जहां कहीं पर भी कथा वाचन का  प्रोग्राम करती है। वहां पर लाखों की संख्या में लोग इन्हें सुनने के लिए आते हैं।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply