भोपाल UPDATE MPCG.आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाबी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं सैम ग्लोबल यूनिसर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 नवम्बर 2022 को सुबह 10.30 बजे से, सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने बताया कि श्री गुरू नानक देव जी के समाजिक समरसता के मुख्य संदशों पर केन्द्रित व्याख्यान एवं उनके जीवन वृत्त पर केन्द्रित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पी. नरहरि, आईएएस, सचिव और आयुक्त, एमएसएमई विभाग, मध्य प्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि श्री बिहारी लाल, (वरिष्ठ समाज सेवी )रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हरप्रीत सिंह, चैरपर्सन सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, करेंगे । कार्यक्रम में सरदार बरजिन्दर सिंह, भोपाल, डॉ. अखिलेश सिंह, एवं बीबा अमृता कौर (उज्जैनवाले)द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।