

महू : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा का जन्मदिन समर्थकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वर्मा के निवास कार्यालय पर दिनभर मित्रों, समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा जिनमें भावना सांगेलिया, प्रकाश चौहान, विकास यादव, अमित गोगलीया, अजहर नूर, ऐजाज खान, सागर चौहान, समीर खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत मित्र मंडल के परमानंद त्रिपाठी, डॉ रवि शर्मा, मिलिंद मजूमदार, पप्पू खान, संजय वर्मा, जमशेद राईन, टीआर दुहारिया ,फिरोज खान आदि ने केक पुष्पमालाओं आतिशबाजी के द्वारा वर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।