कोरोना दीपावली की आड़ में मना लिया स्थापना दिवस..

देश की जनता की भावनाओं से खेलना बंद करो मोदी जी – अमित वर्मा

भोपाल UPDATEMPCG/ जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने वकत्व्य जारी कर पत्रकारों से चर्चा करते हुये मोदी सरकार के प्रबंधन को फेल होने का दर्जा देते हुये बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुए नरेंद्र मोदी का प्रथम वचन था कि देश में इतना पैसा है कि लोगों को 15 // 15 लाख रुपए तो यूं ही मिल सकते हैं भले ही वह चुनावी जुमला रहा हो , लेकिन देश की जनता ने उस समय सुना और यकीन भी किया !! लेकिन आज 6 वर्षों में यह हालत हो गए हैं कि इस महामारी एवं आपदा से निपटने के लिए देश के पास शायद पैसा नहीं है , ना ही गरीबों की मदद हो पा रही है , ना ही समुचित जांच व्यवस्था एवं उपकरण गली मोहल्लों में दिखाई दिए हैं एवं नाही देश की रोती बिलखती जनता एवं भूखी जनता को दो निवाले पहुंच पाए हैं.. आम जनता ने देखा है तो सिर्फ कोरोना का डर और पुलिस की मार का डंडा जो सरकार ने आम जनता के सारी मौलिक एवं मानवीय अधिकारों को ताक में रखकर सारी कानून व्यवस्थाओं को अपनी जेब में रखकर मानवीय अधिकारों से परे सिर्फ एक ही भाषा समझा दी है पूरे देश को और वह यह कि चुपचाप घर में बैठे रहो !

वर्मा ने कहा कि ठीक है देश के भले के लिए आम जनता के भले के लिए हम भी इस लाक डाउन का समर्थन करते हुए देश प्रदेश की जनता से यही अपील करते हैं कि वह अपने घरों में ही बैठे रहे ! प्रशासन के ला एंड आर्डर का पालन करें लेकिन यह सवाल बार-बार उठता ही रहेगा कि क्या सरकार जनता को वह सब दे पाई जिसके लिए इस सरकार को पास होने का दर्जा दे दिया जाए, ताली थाली दिया जलाओ यह सब किस सिद्धांत के तहत हो रहा है मजाक बना दिया गया है देश के लोकतंत्र का!
विगत रात्रि भाजपा का स्थापना दिवस पूर्व संध्या देश की जनता के साथ भावनात्मक खिलवाड़ कर जय-जय सिया राम के नारों और आतिशबाजी के साथ मनाया गया ! और नाम दिया गया कोरोना भगाओ एकता दिखाओ दीवाली..!
मोदीजी मेरे राजनीतिक दल जनता कांग्रेस के माध्यम से प्रदेश एवं देश का एक वर्ग आपसे निवेदन करता है कि आप स्वयं की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग छोड़कर कृपया इस संकट पर समय रहते सही निर्णय लें ! सेना, रिजर्व बल, एनसीसी, रेड क्रॉस आदि एनजीओ संस्थाओं को युद्ध स्तर पर जांच उपकरण उपलब्ध करवाकर घर घर जांचो अभियान के तहत पूरे देश में अगले एक सप्ताह का कोरोना जांच अभियान चलायें जिससे की पूरे देश के मरीज छलनी से छनकर सामने आ जायें ! आप देश वासियों की उम्मीद हो आपका फैसला इस देश के लिये निर्णायक फैसला है , इसीलिये इस समय सही सर्वसम्मत फैसले लीजिये !
यूं किनारे बैठकर इंतजार ना कर गालिब ..
एक ना एक दिन तो दरीया में उतरना ही होगा..!!

अमित वर्मा
महासचिव
जनता कांग्रेस भारत..
मोबा : 09685164799

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief