शिवराज मंत्रिमंडल गठन जल्द, गोपाल भार्गव बनाए जा सकते हैं डिप्टी सीएम

भोपाल UPDATEMPCG/इसी सप्ताह हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का गठन. बीजेपी के अंदरखाने की मानें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में एक दौर की चर्चा कर चुके हैं. मंत्रिमंडल अभी छोटे आकार का होगा. उपचुनाव के बाद एक और विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ विधायक पंडित गोपाल भार्गव को उनके कद के हिसाब से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. गोपाल भार्गव की वरिष्ठता और अनुभव को देखते हुए उपमुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है. सरकार गठन के समय मुख्यमंत्री के लिए जो प्रमुख नाम चर्चा में चले थे उसमें शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ गोपाल भार्गव के नाम पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा था. नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए और लगातार मध्यप्रदेश में विधानसभा सदस्य और मंत्री के रूप में विभिन्न विभागों का लंबा अनुभव होने के कारण गोपाल भार्गव को उपमुख्यमंत्री पद से नवाजा जा सकता है. केंद्रीय नेतृत्व की गुडबुक में भी गोपाल भार्गव शामिल है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के गठन के बाद भाजपा में नेता प्रतिपक्ष के कई दावेदार उभर कर सामने आए थे पर केंद्रीय नेतृत्व ने अंततः गोपाल भार्गव के नाम पर मुहर लगाई थी. जातिगत समीकरणों के कारण बीडी शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बीच भी गोपाल भार्गव को नेता प्रतिपक्ष से हटाने की चली थी अटकलें, लेकिन भार्गव के दिल्ली दखल के कारण कोरी साबित हुई थी कयासबाजी. सत्ता परिवर्तन के बाद भार्गव ने खुद दिया था नेता प्रतिपक्ष पद से अपना इस्तीफा. JAIHINDNEWS/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief