कोरोना के लिए सक्रिय नीति बनाये मोदी सरकार..- जनता कांग्रेस

जरूरत है संक्रमितों को ढूंढ निकालने की !!

नईदिल्ली : जनता कांग्रेस महासचिव अमित वर्मा ने कोरोना मामले में मोदी सरकार से निवेदन कर अपना वक्तव्य जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से आग्रह कर रहा हूँ सरकार ज्यादा सुरक्षा पर विचार करे। कोरोना को मानव सेवा एवं सड़क पर सामना कर के मिशन से ही खत्म किया जा सकता है। बहुत जरूरत पड़ने वाली है देश को सैन्य एवं चिकित्सकीय सभी संसाधनों को देश के अंदर सड़कों पर उतारने की ! देश में तुरंत चिकित्सीय साधनों वेंटिलेटर एवं जांच कीटों की व्यवस्था की जाए लाखों की मात्रा में आवश्यकता है और उपलब्ध हजारों भी नहीं है इस कमी एवं बदकिस्मती को दूर करें ! मुझे यह कहने में कोई संशय नहीं की भारत सरकार पावर का गलत दिशा में और अधूरा इस्तेमाल कर रही है ! इस 19 दिन के लाकडाऊन कर्फ्यू के दौरान ही उनके बीच में जाये सरकार और हर घर जाकर पता करे कि कहां कोरोना के मरीज हैं और कहां नहीं? फिलहाल सकारात्मक कदमों की आवश्यकता है मात्र कुछ ही दिनों में पूरे देश में जनगणना जिस तरह से पूरी की जाती है उसी तरह से एक मिशन चलाया जाए जिसमें घर-घर जाकर कोरोना के मरीज ढूंढे जाएं एवं उन्हें समाज से एक अलग दर्जा देकर ठीक होने तक अस्पतालों में रखा जाए ! यही एक तरीका है जो जल्द ही सकारात्मक रूप से इस समाज को सुरक्षित और स्वस्थ कर सकता है. इस कार्य के लिए जिस तरह से जनगणना एवं अन्य मिशन के लिए सरकार अपने कर्मचारियों से काम करवाती है उसी तरह से इस मिशन में भी सेना के साथ साथ, सरकारी कर्मचारी, मेडिकल कर्मचारी, एनसीसी एनएसएस , लायंस क्लब, रोटरी क्लब, एन.जी.ओ एवं आंगनवाड़ी आदि कर्मचारी तुरंत ट्रेनिंग देकर लगाए जाएं जो घर-घर जाकर अपने क्षेत्र अनुसार पता करें कि किस घर में मरीज है और किस घर में नहीं.. इंतजार करने से तो अच्छा होगा मात्र कुछ दिनों में इस मिशन को घर घर जाकर पूरा कर लेना..!
साथ ही हमारा दल जनता कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय डॉ. महताब राय मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन त्रिवेदी एवं मैं देश की जनता से निवेदन करता हूं कि अपना ध्यान रखें लॉ एंड ऑर्डर तथा इस lock डाउन का पूरी तरह से पालन करें ! यदि बहुत आवश्यक हो तो ही मास्क पहनकर अथवा मुंह पर कपड़ा बांधकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों से निकले अन्यथा घर में ही रहे !

जनता कांग्रेस हेल्पलाइन :09685164799 // 09752198289

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief