गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण. कुणाल चौधरी कांग्रेस विधायक… Watch “UPDATEMPCG” on YouTube

UPDATEMPCG.शाजापुर के कालापीपल में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने क्षेत्र के दर्जनभर गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, इसमें कई प्रकार की अव्यवस्था देखी गई, वही मीडिया से चर्चा में विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि गेहूं खरीदी में अव्यवस्था देखी जा रही है किसान 20 क्विंटल गेहूं लेकर आता है तो 2 क्विंटल गेंहू की तुलाई होती है ओर वापस भेज दिया जाता है पिछली बार की सरकार ने गेहूं की खरीदी की थी जिसमें किसानों का एक-एक दाना खरीदा था परंतु अभी जिस प्रकार की नियत व नियति दिख रही है लगभग 10% गिरदावरी ठीक है बाकी गिरदावरी की प्रॉब्लम है

एक दिन में एक केंद्र पर 6 किसानों की खरीदी हो रही है इस प्रकार गेहूं की खरीदी चलेगी तो छह माह तक पूरी नहीं होगी, क्योंकि हर केंद्रों पर 800 से 1200 किसान है वही मैपिंग में भी कई जगह गलती की गई है गेंहू खरीदी में आ रही समस्या को लेकर विधायक चौधरी ने कहा कि इसके लिए आईएएस अधिकारी शिव शेखर शुक्ला से भी बात हुई है सहकारिता विभाग के पीए से भी चर्चा कर मांग की गई है कि जल्द से जल्द खरीदी हो,कोरोना महामारी चल रही है जिससे हम सभी लोगों को फिजिकल डिस्टेंस भी रखना आवश्यक है, गेहूं की खरीदी पंचायत में की जाए तेजी से खरीदी करवा कर इस बीमारी से किसानों को बचाया जाए ।आर्थिक रूप से किसान समृद्ध होंगे तो आर्थिक गतिविधियां प्रदेश के चलेगी और इकोनोमिकल क्रायसेस आने वाला है उससे निजात मिलेगी।JAIHINDNEWS….Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief