•बृजभूषण दसौंधी
फिर याद आए कॉलेज के वो पुराने दिन
सेंधवा कालेज में भूतपूर्व छात्रों की पहली बैठक हुई। वर्षों बाद कालेज गए। पुराने छात्र- मित्र मिले। यादें तरो ताज़ा हुई। बीता हुआ छात्र जीवन सामने आ गया। UGC की पहल पर शा.महाविद्यालय ने “एलुमनी मीटिंग” रखी।
ठहाके, किस्सों का दौर चला और नई उर्जा लेकर घर आए। पुराने कालेज के समय कि “किटकिट पैनल”की और से शानदार भोजन आयोजन था।अगली ‘एलुमनी बैठक 28 जुलाई को रखी गई।
नगर पालिका अध्यक्ष ने हितग्राहियों के घर जाकर किया स्वीकृति पत्र का वितरण
बड़वानी नगर पालिका अध्यक्ष श्री लक्ष्मण चैहान ने शुक्रवार 21 जून को मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा) योजना अंतर्गत नगर के 3 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता हितलाभ के स्वीकृति पत्र का वितरण उनके घर जाकर किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने हितग्राहियों को योजना में पारदर्शिता के उद्देश्य से स्वयं घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़े गए 10 ट्रैक्टर ट्राली
बड़वानी जिला खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन पर कार्यवाही करते हुए ग्राम नन्दगाँव में अवैध परिवहन कर रहे 10 ट्रेक्टरों ट्रॉली को पकड़कर प्रकरण पंजीबध्द किया गया। सभी ट्रेक्टर ग्राम नन्दगाँव में नर्मदा नदी के तट से रेत का अवैध उत्खनन कर ले जा रहे थे ।इसी समय अचानक कार्यवाही हेतु पहुचे प्रशासकीय अमले को देखकर ट्रेक्टर ड्राइवर ट्रेक्टर को खेत/सड़क/अन्य स्थानों पर खड़ाकर भाग निकले, जिस पर अमले द्वारा कार्यवाही करते हुवे अन्य वाहन चालकों की सहायता से इन ट्रैक्टर ट्रालियो को थाना ठीकरी में लाकर खड़ा किया गया है।
छात्रावास एवं आश्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी 30 जून तक फॉर्म जमा कराएं
बड़वानी जनजाति कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित छात्रावासों एवं आश्रमों में 30 जून तक प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्रा अपने फार्म संबंधित छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों के पास जमा करा सकते हैं।
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री विवेक पांडे ने जिले के समस्त छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि कि छात्र-छात्राओं के नवीनीकरण आन वार्डनिंग के पश्चात रिक्त सीटों पर नवीन छात्र-छात्राओं के प्रवेश की कार्यवाही अनिवार्य रूप से करें।
एसडीएम ने पकड़ा अवैध रेत परिवहन करते हुए डंपर को
एसडीएम बड़वानी श्री अभय सिंह ओहरिया ने रविवार को ग्राम कल्याणपुरा-पेंड्रा की ओर से अवैध काली रेत भरकर आ रहे डम्पर को भवती नाके पर पकड़कर अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबध्द किया है।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.