किसान कर्जमाफी के बजाय, चुकाने हेतु 31 मई तारीख क्यों- अमित वर्मा

भोपाल : जनता कांग्रेस प्रदेश प्रमुख अमित वर्मा ने प्रदेश भर के मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकारों से चर्चा कर बताया कि मध्यप्रदेश जब संभाला जा सकने वाली स्थिति में नहीं था, शिवराज सिंह जी जब स्वयं की टीम कैबिनेट आदि के प्रति आश्वस्त नहीं थे तो ऐसी हालात में कांग्रेस की सरकार गिरवाकर प्रदेश की कमान हाथ में क्यों ली !
वर्मा ने निशाना साधते हुये कहा कि एक तरफ मंत्रीमंडल गठन ना कर पाना, अधिकारीयों का अपनी पसंद के हिसाब से जमावडा करना और ऊपर से लॉक डाऊन वाली स्थिति ! फिलहाल प्रदेश की जनता के भले के लिये यही सही होता कि वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राय को गंभीरता से लेते हुए काम करते और कोरोना से निपटने के लिए बनी हुई पूर्व नीति पर ही स्वयं के आंशिक संशोधनों के साथ आगे बढते ! आज प्रदेश के हालात कोरोना के मामले में किसी से छिपे नहीं है किसान आज फसल लेकर तैय्यार खड़ा है जिसके घर और जिंदगी सुरक्षा के बजाये आज आपने उसे कर्जा चुकाने की तारीख 31 मई दे दी है, हमारा सवाल है कि कांग्रेस कर्जमाफी की घोषणा कर सरकार में आयी तब कर्जमाफी ना होने पर वादाखिलाफी का आरोप लगाने वाली भाजपा आज सरकार में आने के बाद भी किसान कर्जमाफी क्यों नहीं कर रही ? क्यों आज मुख्यमंत्री महोदय ने कर्ज चुकाने की तारीख बढाकर 31 मई तय की बजाय माफी के. !

Helpline;
Janata Congress : 09685164799 // 09752198289

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief