
सतना: जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्रिवेदी ने प्रदेश की जनता की सेवा हेतू गठित शिवराज सरकार मंत्री मंडल को बधाई देते हुए कहा है कि अब समय आ गया है सरकार पूरी तरह से अपना ध्यान कोरोना एवं उसकी टैस्टिंग स्पीड पर केंद्रित कर देवे !
क्योंकि अभी देखने में आया है कई जगह ग्रीन जोन रेड जोन में बदलने की संभावना लिए दिखाई दे रहे हैं एवं संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है मरीजों की ! तो इस समय आवश्यकता है प्रदेश के सभी संसाधनों को प्रदेश वासियों की सेवा में झोंकने की नवनियुक्त मंत्रिमंडल के साथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी आप स्वयं पूरी तरह से समर्पित होकर जनता को सुरक्षित करने का तरीका बताएं एवं मध्य प्रदेश सरकार की क्या गाइडलाइन है ! कोरोना फाइट करने के लिए यह भी जनता को अवगत कराएं कि जनता यह जान सके कि आखिर कब तक उन्हें इस संग्राम से मुक्ति मिलेगी..!! सरकार का कर्तव्य है कि अपने प्रदेश की जनता को हर तरह के भय से मुक्त करें एवं उन्हें सभी तरह के संसाधन प्रदान करें सभी सही आंकड़े पारदर्शी रूप से जनता एवं मीडिया के समक्ष प्रदर्शित किए जाने चाहिए..!
मीडिया की उपेक्षा , आंकड़ों में संदेहात्मक हेराफेरी, पुलिस की सड़को पर मार्च और लठ्ठ बरसाने वाली हवाबाजी आदि इन सब से कोरोना कंट्रोल होगा या रैपिड तेज गति से टैस्टिंग कर के..?
जवाब की प्रतीक्षा एक महीने से लट्ठ खाती हुई जनता कर रही है !
इंदौर के एक प्रतिष्ठित एवं जिम्मेदार समाचार पत्र में प्रकाशित घर में इलाज करा रहे कोरोना संदिग्ध पर भी सरकार की ओर से स्पष्टीकरण अपेक्षित है!
विपिन त्रिवेदी
प्रदेश अध्यक्ष
जनता कांग्रेस पार्टी
भोपाल, मप्र.
मोबा : 09770982889
You must be logged in to post a comment.